उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)दुकान की उधारी मांगी तो कर दी हत्या, एक गिरफ्तार ।।

हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता, हत्यारोपी दबोचा

दुकान की उधारी मांगने पर आरोपी ने युवक पर किया था डंडे से हमला

उपचार के दौरान युवक की मौत, हत्या की धाराओं में मुक़दमा तरमीम

दिनांक 31.10.2025 को वादी मुकदमा संजय पुत्र अतर सिंह निवासी गाम झबरेडी कला थाना झबरेडा जिला हरिद्वार ने अपने भतीजे विकास पुत्र मांगेराम निवासी झबरेडी कला थाना झबरेडा जिला हरिद्वार द्वारा अभियुक्तगण मोहित, रोहित उर्फ गोपी पुत्र गण राजकुमार उर्फ राजू व राजकुमार उर्फ राजू पुत्र सोम्मा निवासीगण गाम झबरेडी कला थाना झबरेडा जिला हरिद्वार से अपने दुकान के सामान के व पुराने उधार के पैसे मांगने को लेकर अभि0गण द्वारा वादी के भतीजे के साथ साथ गाली गलोच कर अभियुक्त रोहित द्वारा विकास के सिर पर डन्डे से मारने के सम्बन्ध में अभियोग मु0अ0स0 319/25 धारा 115(2)/351(2)/352 बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया।

दिनांक 01.11.2025 को उपचार के दौरान एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश में विकास की मारपीट में आई चोटो के कारण मृत्यु होने पर मुकदमा उपरोक्त हत्या के अपराध में तरमीम हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) ईगास पर आपदा पीड़ितों के साथ सीएम. की अनेक घोषणा. पीड़ितों ने ऐसे किया स्वागत ।।

बाद पंचायतनामा कार्यवाही विकास के पिता से घटना के समय विकास द्वारा पहनी खुनालूदा कमीज बरामद कर उपरोक्त नामजद अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के हेतु टीमें गठित की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त रोहित उर्फ गोपी उपरोक्त को उसके मामा के गांव नियामतपुर थाना खानपुर क्षेत्र से दबोचा गया।

पूछताछ करने पर अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजू द्वारा आकाश की मजदूरी व विकास की दुकान के उधार के पैसे देने को लेकर आपस में कहा सुनी होती थी। आकाश व विकास द्वारा अभि0गणो से बार- बार पैसो की मांग किये जाने व समाज के लोगो के बीच पैसे मांगने को लेकर अभि0 गण द्वारा अपनी बेजइती समझकर आकाश व विकास से रंजीश रखने लगे व तीनो अभि0गण द्वारा आपस में योजना बनाई कि यदि अब इन्होने दुबारा पैसे मांगे तो इन्हे हम ठिकाने लगा देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखण्ड विधानसभा का विशेष सत्र : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु देंगी सम्बोधन, रजत जयंती वर्ष पर ‘भविष्य के रोडमैप’ पर होगी विशेष चर्चा ।।

दिनांक 30.10.25 को भी आकाश व विकास ने अपने सामान व मजदूरी के पैसे मांगे तो रोहित द्वारा दोनो को कहा कि हम तुम्हारे पैसे नही देते तुमसे जो होता है कर लो जिसके बाद रोहित अपने घर से अपने पिता राजकुमार व मोहित के साथ डन्डे लेकर आये और आकाश व विकास के साथ मारपीट शुरु कर दी और जान से मारने की नियत से विकास के सिर पर डन्डे से वार किया जिससे विकास बेहोश होकर गिर गया। जहाँ से विकास के परिजनो द्वारा विकास को रुडकी अस्पताल ले जाया गया जहां से विकास को एम्स अस्पताल रेफर कर दिया दिनांक 31.10.2025 को उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पहुंचीं महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु — जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत

फिल्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया मौके से भौतिक व वैज्ञानिक साक्ष्यो को एकत्रित कर रिपोर्ट दी गयी तत्पश्चात अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त द्वारा घटना मे प्रयुक्त बेसबाल का डन्डा व घटना के दौरान पहनी कमीज बरामद की गयी।

बरामदगी
1- घटनास्थल से खूनालूदा फर्श के टुकडे 2. घटनास्थल से सादा फर्श के टुकडे
3- घटना मे प्रयुक्त बेसबॉल का डन्डा
4- घटना के दिन अभियुक्त द्वारा पहनी सर्ट 5. घटना के दिन मृतक विकास द्वारा पहनी कमीज

गिरफ्तार अभियुक्त-
रोहित उर्फ गोपी पुत्र राजकुमार उर्फ राजकुमार निवासी ग्राम झबरेडी कलां थाना झबरेडा जिला हरिद्वार

मृतक
विकास पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम झबरेडी कलां थाना झबरेडा जिला हरिद्वार।

पुलिस टीम

  1. थानाध्यक्ष अजय शाह
  2. व0उ0नि0 शहजाद अली
  3. उ0नि0 जय सिंह राणा
  4. कानि0 559 मुकेश तोमर
  5. कानि0 611 रणवीर चौहान
Ad Ad Ad Ad Ad
To Top