उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)मांग रहा था डॉक्टर से रंगदारी. पुलिस ने दो की कर दी पूरी खातिरदारी।।

Uttarakhand city news

डॉक्टर से रंगदारी मामले में SSP हरिद्वार का कड़ा एक्शन

डॉक्टर को फोन से डरा धमकाकर रंगदारी मांगने वाले 02 आरोपियों को रानीपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही धर-दबोचा

मांगी थी साढ़े तीन लाख की रंगदारी, पैसे न देने पर दी थी गोली मारने की धमकी l

कोतवाली रानीपुर

रंगदारी की सूचना पर फैल गई थी हरिद्वार में सनसनी, SSP हरिद्वार ने तुरंत टीम बनाकर कार्रवाई के दिए थे निर्देश

शराब पीते हुए बनायी थी डॉक्टर से आश्रम के नाम पर रंगदारी की योजना और किया था फ़ोन

पुलिस ने वारदात करने जाते समय दोनों आरोपियों को मैनुअल पुलिसिंग के ज़रिये अवैध तमंचा व चाकू बरामद के साथ दबोचा

दिनांक 01.11.2025 को कोतवाली रानीपुर पर वादी भावेस प्रताप चन्देला पुत्र डॉ. जितेन्द्र चन्देला निवासी एच-10 शिवलोक कालोनी, रानीपुर, हरिद्वार द्वारा सूचना दी गई कि मोबाइल नंबर धारक आजाद गुज्जर निवासी कुँआखेड़ा, लक्सर, हरिद्वार ने उनसे एक आश्रम बनाने के नाम पर ₹3,50,000 की मांग की एवं पैसे न देने पर उन्हें तथा उनके परिवार को गोली से मारने की धमकी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) स्वास्थ्य सचिव ने जारी किया बड़ा आदेश. इन डॉक्टरों को होगा फायदा।।

इस सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 441/25 धारा 308(4) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली रानीपुर पुलिस को टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

रानीपुर पुलिस द्वारा नामजद आरोपी आजाद गुज्जर की सुरागरसी, पतारसी कर तलाश की गई। काफी प्रयासों के उपरांत पुलिस टीमों ने 24 घंटे के भीतर ही मुखबिर की सूचना पर दिनांक 01.11.2025 की रात्रि को सेक्टर-1 स्थित बीएचईएल मटेरियल गेट के पास से दो आरोपियों

  1. आजाद पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष
  2. सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र बासी निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 63 वर्ष
    को मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UK08AG0783 सहित दबोचा गया।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(पंतनगर) विश्व विद्यालय की छात्रा अंशु पांडेय को संसद में ‘अपने नेता को जाने’ कार्यक्रम में मिला विशेष अवसर ।।

मौक़े पर आरोपी आजाद के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस एवं आरोपी सुरेन्द्र के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे एक ही गांव के रहने वाले हैं। दिनांक 31.10.2025 की शाम को दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, जिसके बाद आजाद ने अपने मोबाइल से डॉ. चन्देला को फोन कर आश्रम बनाने के नाम पर ₹3,50,000 की मांग की। पैसे न देने पर उसने डॉक्टर और उनके परिवार को गोली मारने की धमकी दी थी।

दोनों ने बताया कि वे डॉक्टर से रंगदारी की रकम मिलने की उम्मीद कर रहे थे ताकि आपस में बांट सकें, परंतु जब डॉक्टर ने उनकी बात नहीं मानी, तो ये दोनों तमंचा और चाकू लेकर डॉक्टर को धमकाने के लिए निकल पड़े थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)अब यहां परीक्षा भी हुई रद्द ।।

हरिद्वार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को हिरासत में लिया तथा उनके विरुद्ध धारा 3/4/25 शस्त्र अधिनियम की वृद्धि करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

नाम पता आरोपित

  1. आजाद पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष
  2. सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र बासी निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 63 वर्ष

बरामदगी

  1. एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस
  2. एक अदद अवैध चाकू
  3. मो0सा0 स्प्लेंडर UK08AG0783

पुलिस टीम

  1. शान्ति कुमार प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर
  2. व0उ0नि0 नितिन चौहान
  3. उ0नि0 विकास रावत – चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, कोतवाली रानीपुर
  4. अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
  5. हे0कां0 विमल नेगी
  6. का0 पप्पू लाल
  7. का0 नरेन्द्र राणा
Ad Ad Ad Ad Ad
To Top