उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) यूटीईटी का परिणाम घोषित. उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने वेबसाइट पर जारी किए अंकपत्र

यूटीईटी 2025 का परिणाम घोषित — उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने वेबसाइट पर जारी किए अंकपत्र

रामनगर (नैनीताल), 12 नवम्बर।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) ने बुधवार को उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET-I एवं UTET-II) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in के DEPARTMENTAL EXAM टैब एवं www.ukutet.com पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद (उत्तराखंड)खाई में गिरे व्यक्ति का शव बरामद, SDRF का रेस्क्यू।।

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी या अनुक्रमांक और जन्मतिथि दर्ज कर परिणाम एवं अंकपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परिषद ने बताया कि दोनों परीक्षाओं की अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

यह परीक्षा दिनांक 27 सितम्बर 2025 को प्रदेशभर के 29 शहरों के 94 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। प्रथम पाली में UTET-I और द्वितीय पाली में UTET-II परीक्षा संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) 5 पेटी शराब सहित दो गिरफ्तार।।

परिणाम के प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं:

परीक्षाकुल पंजीकृत अभ्यर्थीसम्मिलित अभ्यर्थीउत्तीर्ण अभ्यर्थीप्रतिशत
UTET-I14,59511,9494,56438.20%
UTET-II24,51720,8034,15319.96%

परिषद ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को अंकपत्र डाक से भी भेजे जाएंगे, जबकि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अंकपत्र-सह प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)कुत्ते ने मुंह दिया नोच. डॉक्टरों ने दिया फिर नया लुक,मिली नई जिंदगी।।

विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षा के सुचारू संचालन में सहयोग देने वाले मुख्य शिक्षा अधिकारियों, नोडल अधिकारियों, केन्द्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों, कक्ष निरीक्षकों, पुलिस प्रशासन, कोषागार एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों का आभार व्यक्त किया है।

परीक्षा परिणाम पर सचिव, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने कहा कि परिषद ने पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ परीक्षा परिणाम घोषित किया है।


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top