उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहां इन सड़कों का होगा निर्माण, बरसात से पहले होगी व्यवस्थाएं दुरुस्त।।

केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहां है कि राज्य में छूटी हुई सड़क परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
पिथौरागढ़-:
अपने जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण दौरान केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा है कि मुडीयानी से तिलोन तक 9.8 कि0मी0, लागत 328 करोड़ चंपावत बाईपास को अगले माह तक स्वीकृत करा लेंगे, देवराडी बैंड से पाटन पाटनी तक लंबाई 6.4 कि0मी0 इसमें भी टनल होगी ड्रोन सर्वे प्रारंभ लोहाघाट बायपास की भी मंजूरी होगी, पिथौरगढ़ बायपास बनाएंगे 14 कि0मी0 बायपास जिसमे 2.50 कि0मी0 टनल का प्रस्ताव है एंचोली से निकलेगा सातशिलिंग से मिलेगा, सर्वे कार्य प्रारंभ, पनार से अल्मोड़ा टू लेन सड़क बनाने की प्रक्रिया गतिमान, लंबाई 77.10 किमी0, अल्मोड़ा से ताकुला बागेश्वर उडियारी बैंड टू लेन की मंजूरी हुई है, उड़ियारी बैंड से घाट तक टू लेन सड़क की डीपीआर बनवाई जायेगी, चंपावत में स्वाला का जो डेंजर जोन है उस पर पुल निर्माण हो उसका सर्वे करा रहे हैं, दिल्ली से आते वक्त एक रोड हापुड़ एक रोड मेरठ जाता है हापुड़ वाले बैंड पर नैनीताल, अल्मोड़ा में आदि कैलाश का साइन बोर्ड लगेगा। इसके अतिरिक्त श्री टम्टा ने बीआरओ को निर्देश दिए कि धारचूला से ज्योलिंगकांग आदि कैलाश तक सड़क बेहतर हो व सड़क से जुड़े अधिकारियो को निर्देश दिए कि मानसून काल में सड़क बन्द न हो इसके पूरे प्रयास किए जाएं।।

Ad
To Top