उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव.है पद 4050 दो दिन में नामांकन पत्र बिके 4060 ।।

uttarakhand city news

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी

देहरादून
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी है। जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद देहरादून के सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के कुल 4050 पदों के लिए दो दिनों में 4060 नामांकन पत्रों का विक्रय और 1068 नामांकन पत्र जमा किए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली ।।

सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 452, प्रधान ग्राम पंचायत के 384, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 201 और सदस्य जिला पंचायत के लिए 31 सहित कुल 1068 नामांकन पत्र जमा किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)गढ़वाल मंडल विकास निगम अपने विभिन्न होटलों में पर्यटकों को शीतकालीन प्रवास में देगा छूट ।।

जिले में सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 3395, प्रधान ग्राम पंचायत के 409, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 220 और सदस्य जिला पंचायत 26 सहित कुल 4050 पदों पर निर्वाचन होना है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय आज से बदलेगा मौसम ।।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top