उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) यह मार्ग यातायात के लिए रात्रिकालीन प्रतिबंधित, आदेश जारी ।

uttarakhand city news भारी बरसात और भुस्खलन को देखते हुए जिलाधिकार इस मोटर मार्ग को रात्रि कालीन सेवा के लिए यातायात के लिए प्रतिबंधित कर दिया है इसके आदेश जारी हो गए है

दन्या- पिथौरागढ़ मोटर मार्ग को रात्रि के समय यातायात हेतु प्रतिबन्धित करने के सम्बन्ध मे।

कृपया उपरोक्त विषयक आपके द्वारा अपने अनुरोध पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि अत्यधिक वर्षा के कारण दन्या क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाईवे संख्या-309बी० में दन्या पनार मोटर मार्ग पर काण्डानौला, बसौलीखान, मकडाऊ एवं ओखलगाड़ा में लगातार भूस्खलन होने के दृष्टिगत रात्रि में वाहनों के संचालन हेतु खतरा होने की प्रबल संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा सम्पन्न, आधे से अधिक अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित।।

उक्त के क्रम में अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लो०नि०वि० रानीखेत से वार्ता की गयी उनके द्वारा भी उक्त मोटर मार्ग में रात्रि के समय वाहनों के संचालन हेतु प्रतिबन्धित करने का अनुरोध किया गया है। अतः दन्या-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग-309 बी० में हो रहे भू-स्खलन से यात्रियों एवं आम जनमानस के सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 02 सितम्बर 2025 से दिनांक 04 सितम्बर की रात्रि के समय उक्त मार्ग को हल्के एवं भारी वाहनों के संचालन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों को बड़ी सौगात।।

उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि एम्बुलेंस/क्रेन एवं अन्य आवश्यकीय सेवाओं में प्रयुक्त होने वाले वाहन उपरोक्त प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस राजमार्ग पर निर्धारित समय पर यातायात रहेगा बंद ।।

(संजय कुमार) उप जिलाधिकारी, जैती/भनोली

प्रतिलिपिः-

  1. जिलाधिकारी महोदय को सादर सूचनार्थ प्रेषित।
  2. जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ / चम्पावत को सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेशित।
  3. अपर जिलाधिकारी, महोदय को सादर सूचनार्थ प्रेषित।
  4. तहसीलदार भनोली को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
  5. उपाधीक्षक, डिस्ट्रिक (डी०सी०आर०) कन्ट्रोल रूम अल्मोड़ा को इस आशय से प्रेषित कि थाना दन्या एवं कोतवाली डिस्ट्रिक कन्ट्रोल रूम पिथौरागढ / चम्पावत को अवगत कराने का काष्ट करें।

(सजय कुमार) उप जिलाधिकारी, जैती/भनोली

Ad Ad Ad Ad
To Top