उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) गंगा के किनारे सोशल मीडिया पर फैलाई थी अश्लीलता. देखें इस जोड़े को. पुलिस ने कि यह कार्रवाई देखें !!(विडियो)

पौड़ी पुलिस द्वारा इंस्टाग्राम पर अश्लील हरकत करते हुए वीडियो अपलोड करने वाले युवक और युवती पर की गई कार्यवाही।

21 नवंबर को इंस्टाग्राम सोशल साइट्स पर गंगा नदी किनारे एक युवक और युवती का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा था जो कि प्रथमदृष्टया जानकी सेतु लक्ष्मणझूला का सूट होना प्रतीत हो रहा है। जिस पर लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0स0- 66/2024, धारा-296 बीएनएस तथा 67A आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर वीडियो वायरल करने वाले दोनों अभियुक्तों सचिन जैसवाल व प्रीति जैसवाल को तस्दीक कर मोबाइल फोन के माध्यम से आज दिनांक 23.11.2024 थाना लक्ष्मणझूला पर तलब किया गया। दोनों से पूछताछ करते हुए धारा- 35 (3) BNSS का नोटिस तामील कराया गया तथा हिदायत दी गई कि माननीय न्यायालय व पुलिस के तलब किए जाने पर निर्धारित तिथि पर न्यायालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राष्ट्रीय खेल की तिथियों को लेकर खेल मंत्री ने कहीं यह बात ।।

पजीकृत अभियोग
मु0अ0स0- 66/2024, धारा-296 बीएनएस तथा 67A आईटी एक्ट।

नाम पता अभियुक्त

  1. सचिन जैसवाल (उम्र 22 वर्ष) पुत्र पलटू राम जैसवाल, निवासी- रहमतपुर पिरान कलियर, जनपद- हरिद्वार।
  2. प्रीति (उम्र 22 वर्ष) पत्नी सचिन जैसवाल, निवासी- रहमतपुर पिरान कलियर, जनपद- हरिद्वार।
Ad
To Top