उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 25 रिक्त पदों की भर्ती की विज्ञप्ति करी जारी।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग निकट-महाराणा प्रताप स्पोटर्स कालेज, थानों रोड़, रायपुर, देहरादून।

वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in mail: chayanayog@gmail.com फोन न० 0135-26869658 फैक्स न० 0135-2672902

पत्रांकः परीक्षा (गोपन) / 227

/2024-25 दिनांकः 30 सितम्बर, 2024

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सहायक भण्डारी के विज्ञापित 25 रिक्त पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 21 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई। उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग की विज्ञप्ति संख्या-154 दिनांक 23-07-2024 द्वारा उक्त पद की प्रथम उत्तर कुंजी जारी करते हुए अभ्यर्थियों से दिनांक 23 जुलाई, 2024 से 27 जुलाई, 2024 तक उत्तर कुंजी के सापेक्ष प्रश्नों/ उत्तरों के सम्बन्ध में ऑनलाईन आपत्तियाँ प्राप्त की गई।

उपरोक्तानुसार अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों के द्वारा निराकरण करने के उपरान्त संशोधित उत्तर कुंजी (Revised Answer Key) एवं लिखित परीक्षा के आधार पर सहायक भण्डारी के विज्ञापित पदों के सापेक्ष मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में रिक्त पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा की अब जारी की यह अपडेट।।

अतः औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि चयनित अभ्यर्थियों अभिलेख सत्यापन दिनांक 16-10-2024 को आयोग कार्यालय में किया जायेगा।

क्र०सं०

1

पदनाम

Serial Number

अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि

सहायक भण्डारी

1 से 39 तक

सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि

16 अक्टूबर, 2024 (बुधवार)

अतः समस्त औपबन्धिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों को एत्दद्वारा सूचित किया जाता है कि:-

  1. औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची के अनुसार अभिलेख सत्यापन हेतु नियत तिथि 16-10-2024 को अभ्यर्थी द्वारा अपने समस्त मूल अभिलेखों सहित, जो अभ्यर्थी के द्वारा विज्ञापित पद हेतु आवेदन पत्र में निर्धारित शैक्षिक अर्हता के अनुरूप आवेदन पत्र में शैक्षिक अर्हता व अन्य प्रमाणपत्र अंकित किए गये, की स्वप्रमाणित दो-दो प्रतियाँ (अलग-अलग) व 06 पास पोर्ट आकार की फोटोग्राफ के साथ प्रातः 9.30 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
  2. ध्यान दें कि अभ्यर्थियों के लिए पदानुसार अपने शैक्षिक अर्हता व अन्य आवश्यक अर्हता से संबंधित समस्त 3. अभिलेख, प्रमाण पत्र (विज्ञापन के अनुसार) आदि के साथ ही आरक्षण एवं स्थाई निवास से संबंधी प्रमाण पत्रों के मूल अभिलेखों सहित नियत तिथि को उपस्थित होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) 97 साल की मां 80 साल की बेटी को ऐसे मिला न्याय.

आरक्षण का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को विज्ञापन की अन्तिम तिथि तक का वैध प्रमाण पत्र, जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो, प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

  1. अभ्यर्थी के नाम/पिता के नाम में विभिन्न प्रमाण पत्रों में साम्य न हो तो उक्त के सम्बन्ध में शपथ पत्र मूल एवं छायाप्रति लाना अनिवार्य है। 5. आयोग की वेबसाइट पर संवाद संख्या-79 के साथ अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित प्रारूप (चैकलिस्ट)
यह भी पढ़ें 👉  अभी-अभी (उत्तराखंड) यूटिलिटी खाई में गिरी. एक की मौत,पांच घायल।।

एवं अभिलेख सत्यापन में उपस्थिति हेतु औपबन्धिक प्रवेश पत्र संलग्न है। कृपया उक्त प्रारूपों को डाउनलोड कर उसके अनुरूप समस्त संलग्नकों का विवरण दो-दो प्रतियाँ (अलग-अलग) में तैयार कर निर्धारित तिथि को यथा समय आयोग कार्यालय में उपस्थित होंगे।

To Top
-->