उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, निकट- महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज, थानों रोड़, रायपुर देहरादून।
(वेबसाइट-www.sssc.uk.gov.in
ई-मेल-chayanayog@gmail.com)
पत्रांक:- 503/गोपन / 2025-26
दिनांकः 13 जनवरी, 2026
विज्ञप्ति

सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापन अधीनस्थ उत्तराखण्ड जारी संख्या-73/उ०अ० से०च०आ०/2025 दिनांक 12 सितंबर, 2025 के अंतर्गत विज्ञापित सहायक अध्यापक एल०टी० (विशेष शिक्षा शिक्षक) के कुल 128 रिक्त पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया। आयोग के परीक्षा कार्यक्रम संख्या 3012/ परीक्षा-कार्यक्रम / 2025-26 दिनांक 27 अगस्त, 2025 के अनुसार उक्त पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 18 जनवरी, 2026 को प्रस्तावित की गयी थी।
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 25 जनवरी, 2026 (रविवार) को निम्नवत् निर्धारित की जाती है-
परीक्षा का नाम
सहायक अध्यापक एल०टी० (विशेष शिक्षा शिक्षक)
परीक्षा तिथि
25 जनवरी, 2026 (रविवार)
समय
प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक
सूच्य है कि लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपने प्रवेश-पत्र दिनांक 19 जनवरी, 2026 (सोमवार) से आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।




