Uttarakhand city news
तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हरिद्वार पुलिस ने लिया संज्ञान
आरोपी को धर दबोचा, तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद
आरोपी की तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो भी हुई थी वायरल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्तियो व असमाजिक तत्वो पर सतर्क दृष्टि रखने के दिशा निर्देश दिये गये हैं।
कोतवाली रुड़की क्षेत्र में ग्राम जलालपुर निवासी मोहम्मद माजिद का सोशल मिडिया पर अवैध अस्लाहो के साथ विडियो वायरल हो रहा था जिस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा अभियुक्त मोहम्मद माजिद को नन्दा कालोनी अण्डरपास से तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ दबोचा गया।
जिसके आधार पर कोतवाली रूडकी पर अभियुक्त मो0 माजिद के विरुद्ध मु0अ0सं0 324/2025 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
मो0 माजिद उर्फ सुच्चा पुत्र मो0 साबिर नि0 ग्राम जलालपुर रुड़की कोत0 रुड़की जिला हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
बरामदगी
एक अदद अवैध तमंचा
एक अदद जिन्दा कारतूस
पुलिस टीम
उ0नि0 चन्द्र मोहन
कानि0 656 प्रदीप
हेकानि0 293 संदीप
होगा दिनेश कुमार

