पहाड़ पर सड़क हादसा, एसडीआरएफ ने छह घायलों को बचाया Uttarakhand city news
चमोली, 7 नवम्बर।
जनपद चमोली के पांडुकेश्वर के पास आज एक वाहन (UK-14B-4828) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में वाहन में सवार सभी छह लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर से अपर उपनिरीक्षक मंगल सिंह भाकोनी के नेतृत्व में टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने सभी घायलों को सुरक्षित वाहन से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें पांडुकेश्वर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया।
एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई से घायलों की जान बचाई जा सकी।




