उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) आवाज सुनने को लगा दिया रेल पटरी पर सिग्नल फाग पटाखा,GRP ने ऐसे किया गिरफ्तार ।।

Uttarakhand city news Dehradun -:रेलवे ट्रैक पर सिग्नल फोग पटाका (डेटॉनेटर) लगाने वाले युवक को राजकीय रेलवे पुलिस हरिद्वार ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए युवक ने कहा कि वह सिर्फ धमाके की आवाज सुनने की मनसा से रेल पटरी पर यह पटाका लगा कर आया था।
27 अक्टूबर को कंट्रोल मुरादाबाद से सूचना प्राप्त हुआ कि मोतीचूर यार्ड किलोमीटर नंबर 31/15 -16 पर डेटोनेटर फट गया है। जिसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारीगणों को दी गई। घटना की सूचना के बाद, पुलिस अधीक्षक जीआरपी श्रीमती सरिता डोबाल व पुलिस उपअधीक्षक स्वप्निल मुयाल, ने पुलिस टीम के साथ तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा गठित टीम ने रेलवे स्टेशन मोतीचूर यार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति रन थ्रू ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में घूमने पर तत्काल CCTV फुटेज के माध्य्म से उक्त व्यक्ति की तलाश की गई तो CCTV में दिख रहा व्यक्ति को राजकीय रेलवे पुलिस ने अशोक कुमार पुत्र हीरालाल नि0 गांव- रेवली कला रामपुर, उत्तर प्रदेश से जब प्रारम्भिक पूछताछ की तो उसने बताया कि वह रेलवे ट्रैक पर सिग्नल फोग पटाका (डेटॉनेटर) लगाने की बात स्वीकार की व बताया कि मै रेलवे की प्राइवेट लेवर में ट्रैक मरम्मत का कार्य करता हूं,उक्त सिग्नल पटाका के बारे में पूछने पर बताया कि यह मुझे रेलवे गुफा के पास पड़ा मिला था जिसके बारे में मैंने सुना था की ये ट्रेन रोकने के काम आता है, जिसमे बहुत अधिक धमाका होता है। मैंने इसकी आवाज सुनने के लिए इसे ट्रैक पर लगाया था। उक्त सम्बन्ध में थाना जीआरपी हरिद्वार पर मुकदमा अपराध संख्या-109/24 धारा-288 BNS पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पकड़ने वाली जीआरपी टीम में थानाध्यक्ष अनुज सिंह थाना जीआरपी हरिद्वार, उप निरीक्षक अशोक कुमार SOG प्रभारी GRP,
अपर उप निरीक्षक अतुल चौहान थाना जीआरपी, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह मोहित कुमार थाना जीआरपी. कांस्टेबल अंकुर कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार, के अलावा रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक जसविंदर सिंह तथा कांस्टेबल संजय आदि थे।

Ad
To Top
-->