उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूवीएसपी) ने वर्ष 2026 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं। परिषद के सचिव विनोद सिमल्टी ने बताया कि जैसे-जैसे इन कक्षाओं की परीक्षाएँ निकट आ रही हैं, परिषद सफल परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों का डेटा एकत्र करने की प्रक्रिया वर्तमान में जारी है।
सिमल्टी ने बताया कि परिषद ने राज्य के सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों (सीईओ) को परीक्षा केंद्रों के चयन हेतु निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सीईओ पहले जिला स्तर पर उपयुक्त केंद्रों की पहचान करेंगे। इसके बाद चयनित केंद्रों की जानकारी यूवीएसपी को भेजी जाएगी, जिसके बाद राज्य स्तर पर अंतिम रूप से केंद्रों का चयन किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के चयन और डेटा संकलन की प्रक्रिया इस माह के अंत तक पूरी कर ली जाएगी, जिसके पश्चात डेटा शीट तैयार कर जारी की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष प्रश्नपत्र के पैटर्न को अधिक प्रतिस्पर्धात्मक बनाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों की क्रिटिकल थिंकिंग (आलोचनात्मक चिंतन) और विश्लेषणात्मक कौशल में वृद्धि हो सके। विद्यार्थियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर मॉडल पेपर अपलोड किए गए हैं, जिससे विद्यार्थी अभ्यास कर आगामी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।




