उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) बिना पासपोर्ट व वीज़ा के भारत में रह रहे अफ़ग़ानी नागरिक को RPF ने किया गिरफ्तार।।

कोतवाली गंगनहर

बिना पासपोर्ट व वीज़ा के भारत में रह रहे अफ़ग़ानी नागरिक को पुलिस ने हिरासत में लिया

ट्रेन बांद्रा एक्सप्रेस में चैन पुलिंग के बाद चेकिंग के दौरान रुड़की स्टेशन पर RPF द्वारा पकड़ा गया

चार साल पहले समाप्त हो चुका था अफ़ग़ानी नागरिक का वीज़ा

सुरक्षा के दृष्टिगत सभी मानकों का पालन कर की जा रही है विधिक कार्रवाई

दिनांक 13/12/2025 को बांद्रा एक्सप्रेस में हुई चेन पुलिंग की घटना के संबंध में रेलवे स्टेशन रुड़की पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा चेकिंग की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय हीरोइन तस्कर गिरफ्तार नशे की बड़ी खेप बरामद ।।

चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी पहचान बाद में एक अफगानिस्तान नागरिक के रूप में हुई।

जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि पकड़ा गया व्यक्ति बिना वैध पासपोर्ट व वीजा के भारत में रह रहा था। आरोपी का वीजा लगभग चार वर्ष पूर्व समाप्त हो चुका था, इसके बावजूद वह अवैध रूप से भारत में निवास कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) अब दुग्ध संघ के गंदे पानी को लेकर नगर पंचायत मुखर ।।

दिनांक 14/12/2025 को प्रभारी उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल चौकी रुड़की, कमलेश प्रसाद, मय हमराह आरक्षी सुंदर सिंह द्वारा आरोपी को आवश्यक कागज़ात सहित कोतवाली गंगनहर में दाखिल किया गया।

दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना गंगनहर पर मु0अ0सं0 626/25, The Immigration and Foreigners Act, 2025 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यह राष्ट्रीय राजमार्ग रात्रि में दो दिन रहेगा बंद ।।

प्रकरण की सूचना उच्चाधिकारीगण को दे दी गई है। आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

नाम व पता अफ़ग़ानी नागरिक
नजीबुल्लाह पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह निवासी नहिया-3, थाना नहिया-3
जनपद कंधार, अफगानिस्तान
(विदेशी नागरिक)

बरामदगी

  1. एक अदद मोबाइल फोन
  2. ⁠₹1200/- नकद
  3. एक पुलिंदा (सील सर्वे मोहर)
  4. VISA EXTENSION
Ad Ad
To Top