Uttarakhand city news उत्तराखंड में सड़क हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं डंपर की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है या घटना जनपद उत्तरकाशी में हुई बताई जाती है ।
उत्तरकाशी,
तहसील भटवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम लाटा के पास आज सांय लगभग 4:00 बजे एक बीआरओ के डम्फर वाहन एवं स्कूटी (संख्या UK-07FQ-7957) में आमने-सामने की टक्कर हो गई। स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति दुर्घटना में घायल हो गए।
घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार एक व्यक्ति को सिर पर गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरे व्यक्ति के हाथ में चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के उपरांत वर्तमान में दोनों घायलों की स्थिति सामान्य बताई गई है।
घायलों की पहचान इस प्रकार है
श्री विरेन्द्र सिंह पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम कामर, तहसील भटवाड़ी, उत्तरकाशी
श्री प्रमोद पुत्र श्री हिकमत सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम कामर, तहसील भटवाड़ी, उत्तरकाशी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, SDRF एवं अन्य संबंधित टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं।




