उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) अचानक नदी आई ऊफ़ान पर,सेल्फी ले रहे पांच नदी की तेज बहाव में फंसे, एसडीआरएफ का रेस्क्यू, वीडियो।।

Uttarakhand city news dehradun डाक पत्थर, कटापत्थर में बड़ा हादसा टला, यमुना नदी में फंसे 5 लोगों का सकुशल रेस्क्यू
दून पुलिस, SDRF व जल पुलिस की त्वरित कार्रवाई

देहरादून।
कटापत्थर (विकासनगर) क्षेत्र में रविवार को यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नदी के बीच बने टापू पर फंसे पांच लोगों को दून पुलिस, SDRF और जल पुलिस की संयुक्त टीम ने समय रहते सकुशल रेस्क्यू कर लिया। इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(खटीमा) मुख्यमंत्री ने सुबह-सुबह सुनी जरूरतमंदों की जन समस्याएं ।।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी लोग कटापत्थर पिकनिक स्पॉट के पास घूमने और फोटोग्राफी के लिए नदी किनारे पहुंचे थे। फोटो खिंचाने के दौरान वे नदी में उतर गए, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वे बीच नदी स्थित टापू पर फंस गए। इसकी सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली विकासनगर को मिली।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हरिद्वार) 24 घंटे में हत्या का आरोपी गिरफ्तार।।

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व में पुलिस बल, SDRF और जल पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। उफनती नदी और तेज बहाव के बीच टीमों ने सूझबूझ, साहस और पेशेवर दक्षता का परिचय देते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी पांचों लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल) उत्तराखंड में रिवर्स पलायन 44% बढ़ा: मुख्यमंत्री ।।

रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों में
23 वर्षीय साक्षी, 23 वर्षीय मानसी, 15 वर्षीय अदिति, 15 वर्षीय देवांश और 33 वर्षीय नीलम शामिल हैं, जो सभी विकासनगर क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी-नालों के किनारे घूमते समय सतर्क रहें और जलस्तर बढ़ने की आशंका के दौरान नदी में उतरने से बचें।

Ad Ad
To Top