उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) रेलवे भर्ती बोर्ड हल्द्वानी में तीन परीक्षा केंद्र में करा रहा है परीक्षा, 20 दिन चलेगी परीक्षा, आएगी स्पेशल ट्रेन, देखें अपडेट।।

Uttarakhand city news Haldwani -: रेलवे भर्ती बोर्ड, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की ओर से हल्द्वानी में बनाए गए तीन परीक्षा केन्द्रों पर सहायक लोको पायलट, उपनिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, कनिष्ठ अभियंता और अन्य तकनीकी पदों के लिए आनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
यह परीक्षाएं 25 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक स्वामी विवेकानंद कालेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी किशनपुर, गौलापार, ION digital zone, तीनपानी और ION digital zone, छड़ायल स्थित परीक्षा केन्द्रों पर तीन पालियों में सुबह 9 बजे से, अपराह्न साढ़े बारह बजे और शाम साढ़े चार बजे से आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 25 से 29 नवम्बर तक सहायक लोको पायलट की आनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 2,3,9 व 12 दिसम्बर को उपनिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल की परीक्षाएं आयोजित होंगी जबकि कनिष्ठ अभियंता की परीक्षाएं 13,16 और 17 दिसम्बर को तथा 18,19,20,23,24,26,28 व 29 दिसम्बर को अन्य तकनीकी पदों के लिए परीक्षा ली जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट. अध्यादेश को मिली मंजूरी।

आ रही है स्पेशल ट्रेन

हल्द्वानी-: यहां आयोजित होने वाली सहायक लोको पायलट परीक्षा के मद्देनजर रेलवे लालकुआँ और बिहार के छपरा के बीच एक परीक्षा विशेष रेलगाड़ी का संचालन करने जा रहा है।
छपरा-लालकुआँ-छपरा परीक्षा विशेष रेलगाड़ी का संचालन आगामी 24 से 28 नवम्बर तक छपरा से लालकुआँ तक और 25 से 29 नवम्बर तक लालकुआँ से छपरा तक किया जायेगा।
यह रेलगाड़ी छपरा से लालकुआँ के लिए पूर्वाह्न ग्यारह बजे प्रस्थान करेगी वहीं लालकुआँ से इसका समय शाम सात बजकर तीस मिनट निर्धारित किया गया है।
इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय शयनयान श्रेणी के 15 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

Ad
To Top