Uttarakhand city news भूलवश यात्री द्वारा किसी और का बैग उतारने पर जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे वास्तविक बैग स्वामी को सुपुर्द किया है।
रविवार को गाड़ी संख्या- 12041 नंदादेवी एक्सप्रेस के एक यात्री द्वारा जीआरपी चौकी रुड़की पर आकर बताया कि मेरे द्वारा किसी यात्री का बैग भूलवश उतार लिया गया है जो मेरे पास है उक्त सूचना पर चौकी जीआरपी रुड़की पर नियुक्त कर्मचारियों द्वारा बैग मालिक की तलाश व संपर्क कर बैग मालिक मदन गोपाल कोठारी पुत्र पीतांबर दत्त कोठारी निवासी- हटम मल्ला थाना-चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल को चौकी पर बुलाकर बैग दिखाकर पूछताछ की गई,तो यात्री द्वारा बताया गया कि मैं अपने परिवार के साथ उज्जैन घूम कर वापस आ रहा था भूलवश किसी यात्री ने मेरा बैग रेलवे स्टेशन रुड़की पर उतार लिया था मेरे बैग के अंदर मेरे इस्तेमाल कपड़े व 19,140 रुपए हैं और मेरा ड्राइविंग लाइसेंस भी मेरे बैग के अंदर है। चौकी कर्मचारियों द्वारा पूर्ण तस्दीक कर बैग सकुशल वास्तविक व्यक्ति को वापस किया गया । रुड़की न्यूज
पुलिस टीम—
1 का0 विरेन्द्र कुमार
2का0 कीर्तन सिंह
3 का0 आशीष कुमार
4 का0 जितेंद्र कुमार
5 का0 चंद्रकिरण