उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) पूर्वांचल सेवा समिति ने किया शिव भक्तों का स्वागत. किए फल वितरित।

Ad

पूर्वांचल सेवा समिति ने किया शिव भक्तों का स्वागत।
रुड़की-: सावन का पवित्र महीना चल रहा है ऐसे में शिव भक्तों की भीड़ हरिद्वार की तरफ उमड़ती हुई जा रही है जबकि वापसी में गंगाजल लेकर शिव भक्तों का जत्था अपने अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है ऐसे में पूर्वांचल सेवा समिति, ने कावड़ियों का जबरदस्त स्वागत करते हुए अल्पाहार की भी व्यवस्था की ।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)पंतनगर विश्वविद्यालय. स्नातक और परास्नातक काउंसलिंग प्रारंभ ।।

दुर्गा कॉलोनी, रूड़की स्थित पूर्वांचल सेवा समिति जो की सेवानिवृत्त सैनिक द्वार गठित एक संगठन है देश के लिए हमेशा अग्रसर रहने वाले ये सेवानिवृत्त सेना के सिपाही समाज के कल्याण के लिए हमेशा अग्रणी रहते इसी क्रम में हरिद्वार पहुंचने वाले शिव भक्तों का समिति अध्यक्ष, भाजपा मंडल उपाध्‍यक्ष ढंडेरा,रुड़की व भूतपूर्व सैनिक उपाध्‍यक्ष जिला हरिद्वार सिनेश्वर सिंह के नेतृत्व में सभी सैनिक, समिति सदस्‍य व उनके परिवार द्वारा शिव भक्तों का जोरदार स्‍वागत किया गया जिसमें सभी शिव भक्‍तों को, स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए पानी की बोतलें, फल व जलजीरा वितरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्वांचल सेवा समिति के अध्यक्ष कैप्टन सिनेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेशवर सिंह,सचिव ओम प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह,सूचना प्रसारण सुबोध सिंह,कार्य कारिणी अध्यक्ष सुगंता देवी व अन्य सदस्य गण और उनके परिवारजन उपस्थित रहें । रुड़की न्यूज

To Top