अल्मोड़ा

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने रिक्त 222 पदों के लिए यह जारी की विज्ञप्ति।।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०/आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 को लेकर नई अपडेट जारी की है।
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०/ आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) आज से बदलेगा मौसम,झमाझम बरसात बर्फबारी के बीच येलो अलर्ट ।।

अधिकारी परीक्षा-2024 के रिक्त 222 पदों हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या- A-5/DR/S.I./E-5/2023-24 दिनांक 31 जनवरी, 2024 के सापेक्ष पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20 फरवरी, 2024 तक आमंत्रित किये गये थे। प्रश्नगत परीक्षा हेतु शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 02 सितम्बर, 2024 से पुलिस विभाग द्वारा कराया जाना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) चीफ फार्मासिस्टो के बंपर तबादले,

शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा की तिथि परिवर्तन के संबंध में अभ्यर्थियों के द्वारा ई-मेल/टेलीफोन पर आयोग से सम्पर्क किया जा रहा है। उक्त संबंध में अभ्यर्थी अपने शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा हेतु आंवटित परीक्षा केन्द्र से सम्पर्क करना सुनिश्चित करें। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार इस संबंध में किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड‌) भूकंप को लेकर डीएम ने जारी किए निर्देश, आपदा-प्रबंधन एजेंसियां रहे अलर्टमोड पर ।।

20/8/24 (गिरधारी सिंह रावत) सचिव ।

Ad
To Top
-->