उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी.ए.सी./आई.आर.बी.) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के रिक्त 222 पदों हेतु जो अभ्यर्थी पूर्व सैनिक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित हेतु भी पद आरक्षित किये गये थे। उन अभ्यर्थियों ने तत्समय अभ्यर्थियों के लिए पूर्व सैनिक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित के पद के लिए दावा किये जाने हेतु पृथक से लिंक नहीं खोले थे उन्हें एक और मौका देते हुए संशोधित लिंक पुनः एक बार के लिए दिनांक 05.12.2024 से दिनांक 10.12.2024 (रात्रि 11:59:59 बजे) तक खोला जा रहा है।
अतः ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा में सफल हुए हैं. तथा संबंधित उपश्रेणी हेतु आरक्षित पदों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन पत्र में दावा प्रस्तुत करने के इच्छुक हैं, वह दिनांक 10.12.2024 (रात्रि 11:59:59 बजे) तक आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त अवधि के पश्चात ऑनलाइन आवेदन में Correction (संशोधन) हेतु अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जायेगा तथा इस संबंध में अभ्यर्थी के किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
–