अल्मोड़ा

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 526 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की प्रारंभ. हो अपडेट।।

Uttrakhand City news.com उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार ने उत्तराखण्ड तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रवक्ता, राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों के विषयवार रिक्त 525 पदों एवं लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत सहायक शोध अधिकारी के रिक्त 01 पद पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन दिनांक 23 जुलाई, 2024 को आयोग की वेबसाइट- psc.uk.gov.in पर प्रकाशित किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के क्रम में प्रमुख तिथियां निम्नवत् हैः-

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु पौड़ी में।।

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 23 जुलाई, 2024

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि : 12 अगस्त, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)

आवेदन शुल्क-Net Banking/Debit Card/Credit: 12 अगस्त, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) गुलदार का खौफ: चवथ क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ा, दो अनुभवी शिकारी लगाए गए ।।

Card/UPI द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन / परिवर्तन करने की तिथि : 18 अगस्त, 2024 से 27 अगस्त, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)

प्रश्नगत पदों हेतु इच्छुक / पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आयोग की

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री घोषणाएं प्राथमिकता-डीएम सविन बंसल ने विभागों को चेतायाः लापरवाही हरगिज बर्दाश्त नहीं,

वेबसाइट- psc.uk.gov.in पर प्रसारित विस्तृत विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों / निर्देशों का

भली-भांति अवलोकन कर लें। ऑनलाइन आवेदन करते समय उत्पन्न समस्याओं के समाधान

हेतु अभ्यर्थी ukpschelpline@gmail.com पर ई०मेल कर सकते हैं।

-Sd-

(गिरधारी सिंह रावत) सचिव ।

Ad Ad
To Top