उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस उपाधीक्षक. पुलिस (दूरसंचार) परीक्षा की जारी करी यह अपडेट ।।

Uttarakhand city news.com हरिद्वार सचिव उत्तरखण्ड लोक सेवा आयोग गिरधारी सिंह रावत ने अवगत कराया कि पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) मुख्य (लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार)) परीक्षा- 2024 का आयोजन आज दिनांक 18 दिसम्बर, 2024 (बुधवार) को दो सत्रों में (पूर्वाहन 10.00 बजे से 12.00 बजे एवं अपराहन 02.00 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक) किया गया। यह परीक्षा हरिद्वार नगर के परीक्षा केन्द्र परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) काठगोदाम, लालकुआं, हल्द्वानी रामनगर रेलवे स्टेशन में मिल रही है यह सुविधा।।


इस परीक्षा में कुल पंजीकृत 957 अभ्यर्थियों में से सत्रवार उपास्थित एवं अनुपस्थित अभ्यर्थियों का – सत्र/प्रश्नपत्र प्रथम सत्र/ प्रश्नपत्र-1 विषय एवं कोड सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन के कुल पंजीकृत अभ्यार्थी 957 में से उपस्थित 310 तथा अनुपस्थित अभ्यार्थी 647 एवं उपस्थिति प्रतिशत 32.39 रही, इसी प्रकार द्वितीय सत्र प्रश्न पत्र -2 विषय एवं कोड इलैक्ट्रॉनिकी और संचार अभियांत्रिकी के कुल पंजीकृत अभ्यार्थी 957 में से उपस्थित 303 तथा अनुपस्थित अभ्यार्थी 654 एवं उपस्थित प्रतिशत 31.66 रहे।
—————–

Ad
To Top