Uttarakhand city news Haridwar उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने तीन परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है जिसके तहत अब यह परीक्षाएं 3 दिन आयोजित की जाएगी आयोग की जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्यक्रम
सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त मुख्य परीक्षा-2025 का कार्यक्रम

हरिद्वार,
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार ने सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा-2025 की तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह परीक्षा आगामी 24 नवम्बर से 28 नवम्बर, 2025 तक हरिद्वार जिले में स्थित आयोग के परीक्षा भवन में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केवल एक ही केन्द्र – परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार (केन्द्र कोड 101) पर संपन्न होगी। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी — पहला सत्र प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरा सत्र अपराह्न 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक रहेगा।
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार—
- 24 नवम्बर को प्रथम अनिवार्य प्रश्नपत्र सामान्य हिन्दी तथा द्वितीय अनिवार्य प्रश्नपत्र सामान्य अंग्रेजी होगा।
- 25 नवम्बर को सामान्य ज्ञान तथा पर्यावरणीय विज्ञान की परीक्षा होगी।
- 26 से 28 नवम्बर तक विभिन्न वैकल्पिक विषयों — वानिकी, कृषि, सिविल, कम्प्यूटर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रसायन अभियांत्रिकी, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, प्राणी विज्ञान, भू-विज्ञान आदि — की परीक्षाएँ आयोजित की जाएंगी।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल अभियांत्रिकी (कृषि, सिविल, रसायन, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कम्प्यूटर अभियांत्रिकी) तथा गणित, भौतिकी और सांख्यिकी विषयों के परम्परागत (वर्णनात्मक) प्रश्नपत्रों में नॉन-प्रोग्रामेबल साइंटिफिक कैलकुलेटर का उपयोग अनुमन्य होगा। आयोग परीक्षा के दौरान स्वयं कैलकुलेटर उपलब्ध कराएगा। अन्य किसी भी प्रश्नपत्र में अभ्यर्थी अपने कैलकुलेटर साथ नहीं ला सकेंगे।
आयोग सचिव अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र 9 नवम्बर, 2025 से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।




