उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 103 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा की जारी करी अपडेट।।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार-249404

पत्रांकः: 160/06/E-3/APS/DR/2022-23(TS-1)

दिनांकः: 03 जनवरी, 2025

विज्ञप्ति

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड सचिवालय / उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत अपर निजी सचिव के रिक्त 103 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या A-1/E-3/DR (APS)/2024 दिनांक 18 जुलाई 2024 तथा विज्ञप्ति संख्या 70(1)/06/E-3/APS/DR/2022-23 दिनांक 12 अगस्त, 2024 द्वारा अपर निजी सचिव परीक्षा-2024 हेतु परीक्षा योजना के प्रथम चरण के अन्तर्गत हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की कम्प्यूटर ज्ञान परीक्षा (अर्हकारी प्रकृति) का आयोजन परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में माह जनवरी 2025 के अन्तिम सप्ताह से प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) आज से बदलेगा मौसम,झमाझम बरसात बर्फबारी के बीच येलो अलर्ट ।।

उक्त परीक्षा से सम्बन्धित परीक्षा कार्यक्रम यथासमय आयोग की वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थियों के सूचनार्थ पृथक से प्रसारित किया जायेगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि कृपया आयोग की वेबसाइट का समय-समय पर अवलोकन एवं अनुश्रवण सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  (सरकारी नौकरी) पंतनगर विश्वविद्यालय में निकली बंपर भर्ती. तुरंत करें आवेदन।।

-Sd-

(गिरधारी सिंह रावत) सचिव ।

Ad
To Top
-->