अल्मोड़ा

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 223 पदों पर सीधी भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति की जारी।।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से बड़ी अपडेट आ रही है अन्वेषक कम संगणक / सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में समूह ग’ के अन्तर्गत अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी के रिक्त 223 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन संख्या-A-1/E-1/DR (ICC/ASO)/2023-24 दिनांक 07 फरवरी, 2024 प्रकाशित किया गया था। उक्त विज्ञापन के बिन्दु सं0-02 के क्रम संख्या-06 पर अन्वेषक कम संगणक, सहकारी समितियां, उत्तराखण्ड के 03 रिक्त पद विज्ञापित किये गये थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अवैध खनन भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई. पांच भंडारण केंद्र पर हुई कार्रवाई।।

  1. अन्वेषक कम संगणक के उक्त पदों के संबंध में विभाग द्वारा प्रेषित संशोधित अधियाचन पत्र संख्या- 4635-36, दिनांक 01.08.2024 के अनुक्रम में विज्ञापित पदों की संख्या 07 कर दी गयी है। उक्त के क्रम में विज्ञापन के बिन्दु संख्या 02 के क्रम संख्या-06 में विज्ञापित पदों का विवरण निम्नवत् है-
    उक्त के अनुक्रम में प्रश्नगत परीक्षा में रिक्त पदों की संख्या 227 होगी।
यह भी पढ़ें 👉  खबर खास(उत्तराखंड) जब डीएम को सड़क मार्ग सुरक्षा दीवार में लगी मिली घटिया सामग्री. सहायक और अवर अभियंता से स्पष्टीकरण. बच्चों को बैठकर पढा़या।

उपरोक्त के अतिरिक्त प्रश्नगत विज्ञापन की शेष शर्ते यथावत रहेंगी।

Ad
To Top