राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थाओं में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा-2024 के प्रत्यावेदन निस्तारित
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार द्वारा जारी आदेश
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थाओं में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा-2024 से संबंधित तीन अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन निस्तारित कर दिए हैं। आयोग द्वारा यह निर्णय पत्रांक 259/01/E-2/DR/GPWS/2023-24 दिनांक 01 दिसंबर 2025 को जारी आदेश में लिया गया।
प्रत्यावेदन निस्तारण का विवरण:
| क्र. | अभ्यर्थी का नाम (रोल नं.) | आयोग का निर्णय |
|---|---|---|
| 1. | कु० अनीता (800313) | अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर अर्ह अभ्यर्थियों की सूची में सम्मिलित किए जाने का अनुरोध स्वीकार, प्रत्यावेदन निस्तारित। |
| 2. | शिवानी मोंग्स (800435) | GATE एवं स्नातकोत्तर परीक्षा की वरीयता देने का अनुरोध अस्वीकार, प्रत्यावेदन निस्तारित। |
| 3. | योगिता असवाल (800282) | GATE परीक्षा की वरीयता प्रदान किए जाने का अनुरोध अस्वीकार, प्रत्यावेदन निस्तारित। |
आयोग ने संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा भेजे गए प्रत्यावेदनों पर सम्यक विचार कर निर्णय लिया। इनमें से केवल कु० अनीता के अनुरोध को स्वीकार किया गया है, जबकि शिवानी मोंग्स एवं योगिता असवाल के प्रत्यावेदनों को अस्वीकार कर निस्तारित कर दिया गया।
यह आदेश आयोग के सचिव अशोक कुमार पाण्डेय द्वारा जारी किया गया है।
— Uttarakhand City News




