उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०/ आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 की नई अपडेट जारी की है।
उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०/ आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के अन्तर्गत पुलिस कार्यालय सेनानायक 46 वीं वाहिनी पीएसी टा०फो० रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने अपने पत्र संख्या- भ-20/2024 के माध्यम से सूचित किया है कि भर्ती केन्द्र 48वीं वाहिनी पीएसी टा०फो० रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर में निम्नलिखित विवरणानुसार आवश्यक प्रमाण-पत्र सहित शारीरिक नाप-जोख / शारीरिक दक्षता परीक्षा कराये जाने के संबंध में निम्नलिखित दिनांक को प्रतिभाग कर सकते है-
निर्धारित तिथि एवं समय
दिनांक 12.09.2024 को सम्पन्न शारीरिक माप जोख परीक्षा में उत्तीर्ण ऐसे अभ्यर्थी जिनकी अग्रेतर दक्षता परीक्षा वर्षा के कारण स्थगित की गयी थी।
07.10.2024 (प्रातः 6:00 बजे)
- दिनांक 13.09.2024 को सम्पन्न शारीरिक माप-जोख परीक्षा में उत्तीर्ण ऐसे अभ्यर्थी जिनकी अग्रेतर दक्षता परीक्षा वर्षा के कारण स्थगित की गयी थी।
08.10.2024 (प्रातः 6:00 बजे)
2- ऐसे अभ्यर्थी जो की दिनांक 02.09.2024 से 14.09.2024 तक की अवधि के दौरान शारीरिक माप-जोख / दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित हुये थे परन्तु प्रवेश पत्र में छूट हेतु “NO” अंकित होने के कारण उन्हें पर्वतीय/एस०टी० श्रेणी में छूट का लाभ प्रदान नही किया गया था, के द्वारा छूट सम्बन्धित वैध अभिलेख/प्रमाण पत्र (20 फरवरी 2024 तक/पूर्व में जारी) प्रस्तुत करने पर।
ऐसे सभी अभ्यर्थी जिनकी शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा दिनांक 02.09.2024 से 17.09.2024 तक नियत थी परन्तु वह नियत तिथि के उपचारधीन/बीमार होने/किसी अन्य परीक्षा में सम्मिलित होने / अन्य किसी आकस्मिक कारण से उपस्थित नहीं हो पाये थे एवं उनके द्वारा स्वयं की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में उचित माध्यम से प्रार्थना पत्र मय अभिलेख / साक्ष्य कार्यालय/भर्ती केन्द्र में प्रस्तुत किये गये।
09.10.2024 (प्रातः 6:00 बजे)
ऐसे अभ्यर्थी जिनकी शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा दिनांक 18.09.2024 से 05. 10.2024 तक नियत थी/ हैं परन्तु वह नियत तिथि को उपचारधीन / बीमार होने/किसी अन्य परीक्षा में सम्मिलित होने/अन्य किसी आकस्मिक कारण से उपस्थित नही जो पाये थे/हो पा रहे है, एवं उनके द्वारा स्वयं की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में उचित माध्यम से प्रार्थना पत्र मय अभिलेख / साक्ष्य कार्यालय/भर्ती केन्द्र में प्रस्तुत किये गये।
10.10.2024 (प्रातः 6:00 बजे)
ऐसे अभ्यर्थी जो कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान चोटिल होने के कारण आगे की परीक्षा में प्रतिभाग नही कर पाये।
10.10.2024 (प्रातः 6:00 बजे)