उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती क़े जारी किया आवेदन पत्र, आवेदन प्रारंभ।।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

हरिद्वार- 249404

संख्या: 184/02/ई-4/ डी०आर०/Poly. Principal/2024-25

दिनांक 31 दिसम्बर, 2024

विज्ञप्ति

‘प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानो में प्रधानाचार्य परीक्षा-2024’

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्याः A-2/E-4/D.R./Poly. Principal/2024-25 दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 द्वारा विज्ञापित ‘राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य परीक्षा-2024’ के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जा रहे है। उक्त विज्ञापन के संबंध में अति-महत्वपूर्ण तिथियों निम्नवत् हैः-

  1. ऑनलाइन विज्ञापन जारी किये जाने की तिथि – 31.12.2024
  2. ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 31.12.2024
  3. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि- 20.01.2025
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) नगर पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव, लोटनी की धमक से बिगड़ गए समीकरण, उमड़ा जन सैलाब ।

2- भर्ती से संबंधित रिक्तियों का विवरण, अर्हता और शर्ते इत्यादि आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर दिनांक: 31 दिसम्बर, 2024 से उपलब्ध होने वाले विज्ञापन में उल्लिखित है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन का भली-भाँति अवलोकन करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (लालकुआं) गुलाबी ठंड में चुनाव की गर्मी. कांग्रेस प्रत्याशी डा अस्मिता का प्रचार तेज।।

Sd/- (गिरधारी सिंह रावत) सचिव ।

Ad
To Top