अन्य

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए जारी की नई अपडेट।।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार-249404

संख्या: 48/16/E-3/DR(RO/ARO)/2023-24

दिनांक 10 जुलाई, 2024

विज्ञप्ति

समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 के लिए सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन संख्या- A-1/E- 3/DR(RO/ARO) / 2023 दिनांक 08 सितम्बर, 2023 प्रकाशित किया गया था, जिसमें क्रम संख्या 02 पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हेतु समीक्षा अधिकारी के 08 पद विज्ञापित किये गये थे, जिसे संशोधित करते हुए 07 पद कर दिया गया है। विज्ञापन के बिन्दु संख्या 02 में संशोधित रिक्तियों का विवरण psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आवासीय प्रयोजन के लिए 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि की हुई खरीद तो देना होगा हिसाब,देखें आदेश।।

-sd- (गिरधारी सिंह रावत) सचिव ।

To Top