उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने इस परीक्षा की जारी की नई अपडेट ।।

Uttarakhand City news com उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०/ आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के अन्तर्गत पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड/अध्यक्ष-चयन समिति महिला अग्निशमन, द्वितीय अधिकारी भर्ती केन्द्र, पुलिस लाईन, देहरादून ने अपने पत्र संख्या- सीओजी-488/2024/7593 में दिनांक 04.09.2024 के माध्यम से अवगत कराया कि भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन देहरादून में अभ्यर्थिनियों की शारीरिक नाप-जोख के उपरान्त शारीरिक दक्षता परीक्षा (क्रिकेट बोल थ्रो, लम्बी कूद, दौड़ व चाल एवं स्किपिंग) बारिश के कारण सम्पन्न नहीं करायी जा सकी।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद(अभी-अभी) ट्रक खाई में गिरा एक की मौत।।

उनके द्वारा यह भी सूचित किया गया है कि शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा केन्द्र पुलिस लाईन देहरादून में दिनांक 04.09.2024 को शारीरिक नाप-जोख में उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थिनियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (क्रिकेट बोल थ्रो, लम्बी कूद, दौड़ व चाल एवं स्किपिंग) दिनांक 19.09.2024 को करायी जाएगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) लालकुआं की 74 महिलाओं ने आयुक्त के दरबार में लगाई गुहार. 50 लाख के गहनों का है मामला ।।

Ad
To Top