उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा की अब जारी की यह अपडेट।।

हरिद्वार-249404

संख्या: 344/23/E-01/DR(ICC/ASO)/2022-23

दिनांक 18 फरवरी, 2025

विज्ञप्ति

अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या: A-1/E-1/DR(ICC/ASO)/2023-24, दिनांक 07 फरवरी, 2024 द्वारा प्रकाशित अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 के अन्तर्गत कम्प्यूटर संचालन के आधारभूत ज्ञान / कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन हेतु पदवार अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया गया है। उक्त सफल घोषित अभ्यर्थियों में से कुल 06 अभ्यर्थियों की कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण परीक्षा दिनांक 21 फरवरी, 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 10:00 बजे परीक्षा केन्द्र ज्ञानोदय लैब-01, परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में निर्धारित है।

  1. उक्त टंकण परीक्षा के संबंध में विज्ञप्ति/शुद्धि-पत्र संख्या-313/23/E-01/DR(ICC/ASO)/2022-23 दिनांक 20 जनवरी, 2025 के बिन्दु संख्या-1 (iii) में अंको के विवरण के संबंध में उल्लिखित प्रावधान को निरस्त करते हुए संशोधित प्रावधान निम्नवत् निर्धारित किये गये हैं:-
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) सिर्फ 2000 में डोल गई नियत. रिश्वत के साथ कानूनगो गिरफ्तार ।।

(i) उत्तराखण्ड (उच्च शिक्षा विभाग) समूह ग’ सेवा नियममावली, 2011 के भाग-5 में बिन्दु-15 सीधी भर्ती की प्रक्रिया के उपबिन्दु संख्या-09 के अनुसार कम्प्यूटर टंकण परीक्षा कुल 50 अंक की होगी। प्रत्येक त्रुटि के लिये 1/4 अंक की कटौती होगी एवं 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। कम्प्यूटर पर न्यूतनम 4000 की डिप्रेशन्स प्रति घण्टा (4000 Key Depressions Per Hour) की गति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही टंकण परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किये जायेंगे।

(ii) उक्तानुसार टंकण परीक्षा हेतु अधिकतम अंक 50 व न्यूनतम अंक 20 है। चूंकि न्यूनतम 4000 KDPH की गति आवश्यक है। अतः 01 सही KD हेतु 0.005 अंक प्रदान किये जायेंगे। 01 KD गलत (त्रुटि) होने पर 0.00125 अंक की कटौती की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) वित्त मंत्री ने बजट किया पेश. सीएम धामी ने दिया बजट को लेकर बड़ा बयान।।
  1. कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश निम्नवत् हैः-

(i) परीक्षार्थी सर्वप्रथम यह सुनिश्चित कर लें कि आपका की-बोर्ड ठीक प्रकार से कार्य कर रहा है। की-बोर्ड, सी०पी०यू०. माउस एवं अन्य किसी भी समस्या के लिए टंकण परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही कक्ष निरीक्षक को अवगत करा दें तथा समस्या का समाधान करवा लें।

(ii) यह भी भली-भांति देख लें कि की-बोर्ड की कैप्स लॉक (Caps Lock) ऑन एवं नंबर लॉक (Num Lock) की (Key) ऑफ तो नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस. आरक्षी.PAC. आईआरबी रिक्त 2000 पदों की जारी की अपडेट ।

(iii) अभ्यर्थी दूसरे की कम्प्यूटर स्क्रीन को न तो देखेंगे और न ही आपस में बातचीत करेंगे। ऐसा करते हुए पाये जाने अथवा कोई भी ऐसा कार्य करने, जिससे परीक्षा बाधित हो, को अनुचित साधन का प्रयोग समझा जाएगा तथा अभ्यर्थी / अभ्यर्थियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी।

(iv) हिन्दी टंकण परीक्षा Kruti Dev-010 के Font पर आयोजित की जायेगी।

(v) हिन्दी टंकण हेतु अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक अंकित कर लॉग इन कर सकेंगे। लॉग इन करने के उपरान्त अभ्यर्थी को टंकण परीक्षा हेतु 02 मिनट का डेमो दिया जायेगा। जिस पर अभ्यर्थी 02 मिनट टंकण करेगा। 02 मिनट पश्चात् डेमो स्वतः ही बन्द हो जाएगा। डेमो में टंकित विषय-वस्तु को संज्ञान में नहीं लिया जाएगा।

To Top
-->