उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक समीक्षा अधिकारी(लेखा) पद के लिए अब यहां विज्ञप्ति की जारी।।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार पिन कोड- 249404

संख्या 229/25/E-1/DR/RO/ARO/ACCOUNT/2023-24 विस्तृत विज्ञप्ति दिनाँक 23 अक्टूबर, 2024

उत्तराखण्ड सचिवालय/उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी (लेखा) / सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा-2024

एत्दद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड सचिवालय/उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी (लेखा) / सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा-2024 के अन्तर्गत रिक्त 06 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या A-1/E-1/DR/2024-25, दिनांक 27 सितम्बर, 2024 के सापेक्ष पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 17 अक्टूबर, 2024 तक आंमत्रित किये गये थे।

  1. उक्त विज्ञापन के अति महत्वपूर्ण निर्देश के बिन्दु सं०-08 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17.10.2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुये अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गयी प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) किये जाने हेतु केवल एक बार के लिए आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर Online Edit Window लिंक दिनांक 25 अक्टूबर 2034 से 03 नवम्बर, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक) तक खोला जाना प्रस्तावित है, जिसके
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं!!

संबंध में आई० टी० अनुभाग से प्राप्त दिशा-निर्देश निम्नवत् हैः-

(1) ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के पश्चात् 05 कार्यदिवस के उपरांत

Edit/Correction का लिंक खोला जाएगा।

(ii) Edit/Correction हेतु उक्त लिंक की समयावधि 10 दिन होगी। (iii) जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की है, केवल वह अभ्यर्थी ही अपने ई-मेल आई०डी० एवं पासवर्ड से लॉग-इन कर पायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(उत्तराखंड) बरसात के बीच निकले गर्म कपड़े, जाने मौसम अपडेट।।

(iv) लॉग-इन करने के पश्चात् अभ्यर्थी शर्तानुसार अपने भरे हुए डाटा में (मोबाइल नम्बर एवं

ई-मेल आई०डी० को छोड़कर) आवश्यकतानुसार संशोधन कर पायेंगे। (v) अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में Edit/Correction की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी, उसके पश्चात् ही आवेदन पत्र में डाटा Update हो सकेगा।

(vi) Edit/Correction की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् Edited Data ही अंतिम माना जायेगा। (vii) अभ्यर्थी द्वारा श्रेणी/उपश्रेणी में परिवर्तन किये जाने पर अभ्यर्थियों को परिवर्तित श्रेणी/उपश्रेणी का शुल्क विज्ञापन की शर्तों के अनुसार देय होगा, किन्तु अगर अभ्यर्थी केवल ऐसी उपश्रेणी (डी०एफ०एफ०/ उ०म० इत्यादि) में बदलाव करता है जिससे शुल्क में कोई प्रभाव नहीं पड़ता तो उस उपश्रेणी में बदलाव का कोई शुल्क देय नहीं होगा। अभ्यर्थी को अन्य प्रविष्टियों में परिवर्तन/त्रुटि सुधार करने पर कोई शुल्क देय नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अप्रेंटिस मेला.मिलेगा इन युवाओं को रोजगार।।

(viii) अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में दिये गये शुल्क को रिफंड नहीं किया जाएगा।

Page 1 of 2

(ix) इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त संशोधन/परिवर्तन (Edit/Correction) के अंतिम अवसर के उपरान्त किसी भी दशा में अभ्यर्थी को उनके ऑनलाइन आवेदन पत्र में अंकित की गयी किसी भी प्रविष्टियों/दावों को संशोधित/परिवर्तित करने के सम्बन्ध में प्रत्यावेदन पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जायेगा

Ad
To Top