अल्मोड़ा

(बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा परिणाम किया घोषित.देखें सूची।।।

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या-A-3/DR(VO)/S-1/2023 दिनांक 12 अक्टूबर, 2023 द्वारा पशुचिकित्साधिकारी (ग्रेड-2) परीक्षा-2023 के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उक्त विज्ञापन के क्रम में लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा दिनांक 21 फरवरी व 22 फरवरी 2024 को आयोजित की गयी, जिसके क्रम में अभिलेख सत्यापन सूची दिनांक 10 अप्रैल, 2024 को निर्गत की गयी। अभिलेखों के सत्यापन के क्रम में अर्ह अभ्यर्थियों के प्राप्तांक से निर्मित प्रवीणता सूची के आधार पर पशुचिकित्साधिकारी (ग्रेड-2) परीक्षा-2023 का चयन परिणाम श्रेष्ठताक्रम में निम्नवत् घोषित किया जाता है:-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(सीमांत जनपद) IAS दीपक रावत ने कहा रोटी बेटी के संबंधों को और प्रगाढ़ करेगा यह छारछुम मोटर सेतु ।।
To Top