अल्मोड़ा

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस, अभिसूचना, गुल्मनायक पीएसी, RRB) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा की जारी करी नई विज्ञप्ति।।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०/ आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 को लेकर के एक नई विज्ञप्ति जारी की है जिसके तहत भर्ती केन्द्र, आई०आर०बी० प्रथम बैलपड़ाव, नैनीताल ने अपने पत्र के

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) नैनीताल का युवक पैराग्लाइडिंग सहित झील में. गिरा. एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।।

माध्यम से आई०आर०बी० प्रथम बैलपड़ाव, नैनीताल में निम्नलिखित विवरणानुसार आवश्यक प्रमाण-पत्र सहित शारीरिक नाप-जोख / शारीरिक दक्षता परीक्षा कराये जाने के संबंध में तारीख का ऐलान कर दिया है जिससे अभ्यर्थी उक्त समय पर पहुंचकर इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

To Top