उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हल्द्वानी और हरिद्वार में होने वाली परीक्षाओं की यह तिथि की घोषित ।।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 को लेकर विज्ञप्ति जारी की है।
विज्ञापन संख्या- A-2/E-1/PCS/2023-24, दिनाँक 14 मार्च, 2024, शुद्धिपत्र सख्या-116/23/E-01/DR/PCS/2023-24, दिनाँक 01 जुलाई, 2024 एवं शुद्धिपत्र सख्या-120/23/E-01/DR/PCS/2023-24 दिनाँक 03 जुलाई, 2024 द्वारा उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के अन्तर्गत विज्ञापित 182 पद के सापेक्ष दिनांक 14 जुलाई 2024 को आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम विज्ञप्ति संख्या- 142/08/PCS(Pre-24)/G-2/2024-25, दिनांक 28 अगस्त, 2024 द्वारा घोषित किया गया है।

  1. प्रारम्भिक परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क जमा कराते हुए, मुख्य परीक्षा हेतु नगर के चयन का विकल्प मंगाये जा रहे हैं। इस हेतु अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर दिये गये लिंक का प्रयोग करते हुए मुख्य परीक्षा हेतु, निर्धारित अंतिम तिथि तक नगर का चयन हेतु विकल्प भरते हुए परीक्षा शुल्क जमा करना सुनिश्चित करें।
  2. दिनांक 16 नवम्बर, 2024 से 19 नवम्बर, 2024 तक हरिद्वार एवं हल्द्वानी नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने एवं मुख्य परीक्षा का शुल्क जमा करने से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां निम्नवत् हैः-
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में नहीं मिली कोई आपत्ति. पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन की सूची जारी।।।
Ad Ad
To Top