Uttarakhand city news उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर लगेगा विशाल रोजगार मेला।
रजत जयंती वर्ष पर चम्पावत में 8 नवम्बर को वृहद् रोजगार मेले का आयोजन
उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के शुभ अवसर पर जनपद चम्पावत में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय वृहद् रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।
इस संबंध में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला दिनांक 08 नवम्बर 2025 (शनिवार) को राजकीय महाविद्यालय, टनकपुर परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियाँ एवं संस्थान जनपद के युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु प्रतिभाग करेंगी, जिससे स्थानीय स्तर पर युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
जिलाधिकारी ने रोजगार मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे विभिन्न माध्यमों — जैसे सोशल मीडिया, पंचायत स्तर की बैठकें, पोस्टर एवं स्थानीय प्रसारण — के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को इस आयोजन की जानकारी प्रदान करें, ताकि जनपद के पात्र युवा इस अवसर का अधिकतम लाभ उठा सकें।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने दायित्वों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निर्वहन करते हुए मेले की सभी तैयारियाँ शीघ्र पूर्ण करें, ताकि यह रोजगार मेला जनपद के युवाओं के लिए सफल, उपयोगी और प्रेरणादायी सिद्ध हो।




