उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो डंपर सीज ।।

Uttarakhand city news.com अवैध खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है चौकी चल्थी, कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन करने वाले 02 डम्पर किये गये सीज, वैधानिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट की गयी उपजिलाधिकारी चम्पावत को प्रेषित

जनपद में यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले 57 वाहन चालको के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही

बीते गुरुवार को जनपद चम्पावत के चौकी चल्थी, कोतवाली चंपावत* क्षेत्र अंतर्गत कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से खनन करने की सूचना प्राप्त होने पर उ0नि0 श्री निर्मल सिंह लटवाल, चौकी प्रभारी चल्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी चल्थी क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी अभियान चलाया गया ।

    अभियान के दौरान *अवैध रूप से खनन कर रहे 02 डंपरो- 01-UK03CA-1889* तथा *02- UK03CA-1990* को *अवैध खनन* करने हुए पकड़े जाने पर उक्त *दोनों वाहनों को सीज* किया गया है। उक्त संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु *रिपोर्ट उपजिलाधिकारी महोदय चंपावत* को प्रेषित की जा रही है। 

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 57 वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही-

जनपद के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 57 वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम तथा उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए 25,000/रू0 का जुर्माना वसूला गया ।

Ad
To Top