उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) इस दिन से लगेगा पंतनगर किसान मेला. तिथि घोषित।।

Uttarakhand city news Pantnagar पंतनगर किसान मेला का आयोजन 7 से 10 मार्च 2025 तक l

पन्तनगर। 5 दिसम्बर 2024। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले 117वें अखिल भारतीय किसान मेले के सलाहकार समिति की बैठक कुलपति डा. मनमोहन सिंह चैहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम डा. बी.डी. सिंह, प्राध्यापक द्वारा सभी का स्वागत किया गया तदोपरांत डा. जितेन्द्र क्वात्रा, निदेषक प्रसार षिक्षा द्वारा 116वें किसान मेले के प्रस्ताव एवं अनुपालन आख्या को प्रस्तुत किया गया। कुलपति द्वारा 117वें अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन मार्च 7-10, 2025 के मध्य आयोजित करने की सहर्श स्वीकृति प्रदान की गयी। किसान मेले की थीम ‘सहकारी खेती के माध्यम से सतत कृशि विकास’ होगी। कुलपति द्वारा सभी अधिश्ठाता, निदेषक, संयुक्त निदेषक, मुख्य महाप्रबंधक फार्म, विभिन्न समितियों के संयोजक एवं सदस्यों को किसान मेला को सफल बनाने के लिए आहवान किया गया। उन्होंने कहा कि मेले में कृशकों की सुविधा का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Ad
To Top