
पंतनगर-:वासियों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक नयी पहल करते हुए नयी सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत अब लालकुआं रेलवे स्टेशन आने-जाने के लिए शटल सेवा शुरू हो गयी है। ये शटल सेवा 1 जुलाई से लागु हो गयी है।

पंतनगर से लालकुआं जाने-आने के लिए परिसरवासियों को अब टेंपू, रिक्शा या अन्य अपने वाहन की जरूरत नहीं होगी। पंतनगर प्रशासन द्वारा रेलवे शटल सेवा शुरू की गयी है जिसकी लालकुआ से पंतनगर आने-जाने के लिए किराया 70 रूपये निर्धारित की गयी है। इस पहल से पंतनगर परिसर वासियो को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।। गौरतलब है कि पंतनगर रेलवे स्टेशन पर अनेक रेल गाड़ियों का ठहराव नहीं है जिसके चलते पंतनगर वासियो को लालकुआं से ट्रेनों को पकड़ना पडता है जिससे स्थानीय लोग को भारी परेशानी होती थी लेकिन अब बसो के संचालन से स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।।
