उधम सिंह नगर में कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फिर बदले अधिकारी।
ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने जनहित व प्रशासनिक आधार पर कई उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण के जारी किए आदेश।
आदेश के तहत तत्काल प्रभाव से चार उपनिरीक्षकों को उनके नए कार्यस्थल पर भेजा गया है।
जारी सूची के अनुसार, उपनिरीक्षक होशियार सिंह को प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी, कोतवाली रुद्रपुर से स्थानांतरित कर प्रभारी चौकी लोहियाहेड, थाना झनकईया भेजा गया है।
उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट को पुलिस लाइन रुद्रपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी, कोतवाली रुद्रपुर का दायित्व सौंपा गया है।
वहीं उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा को थाना झनकईया से स्थानांतरित कर थाना दिनेशपुर भेजा गया है।
इसके अलावा उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार को प्रभारी चौकी रम्पुरा, कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी शिवराजपुर पट्टी, कोतवाली कुंडा में तैनात किया गया है।
एसएसपी ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को अपने नए कार्यस्थल पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।




