उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड)अब यहां वन अधिकार दावों पर प्रशासन सख्त: जिलाधिकारी ने दो दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश ।

Uttarakhand city news

वन अधिकार दावों पर प्रशासन सख्त: जिलाधिकारी ने दो दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशों के क्रम में सोमवार को अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2007 के अंतर्गत प्रस्तुत सामुदायिक एवं व्यक्तिगत दावों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

चंपावत न्यूज़

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी, चम्पावत द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 16 जून, 2022 को टनकपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदनी अंतर्गत हेलागोठ से कुल 17 व्यक्तिगत दावे प्रस्तुत किए गए थे। इन दावों की समीक्षा जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)त्रिपुरा के छात्र की हत्या के मामले में सरकार सख्त. सीएम गंभीर ।।

समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि संबंधित दावाकर्ताओं द्वारा अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप तीन पीढ़ियों से निवास अथवा 13 दिसंबर 2005 तक (75 वर्ष) के निरंतर निवास एवं वन संसाधनों के दोहन से आजीविका चलाने से संबंधित कोई प्रामाणिक अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए गए।

उक्त तथ्यों के दृष्टिगत, सभी 17 दावों को उपजिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, उपखंड स्तरीय वन अधिकार समिति पूर्णागिरि (टनकपुर) को आवश्यक परीक्षण एवं पुनः विचार हेतु प्रत्यावर्तित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)शीत लहर के चलते इस जनपद में एक दिवसीय स्कूलों में अवकाश, आंगनबाड़ी से इंटर तक निजी सरकारी सभी स्कूल बंद ।।

बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि प्रभागीय वन अधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए अभिलेखों एवं संलग्न साक्ष्यों के अनुसार, संबंधित दावाकर्ताओं के पास अन्य स्थानों पर भी आवासीय एवं जीविकोपार्जन संबंधी संपत्तियाँ उपलब्ध हैं।

प्रकरण की निष्पक्ष एवं तथ्यपरक जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी लोहाघाट की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया गया है। समिति को निर्देशित किया गया है कि दावाकर्ताओं की संपत्तियों का विवरण, उपलब्ध अभिलेखीय साक्ष्य एवं अन्य तथ्यों की दो दिवस के भीतर जांच पूर्ण करते हुए अपनी संयुक्त जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी, चम्पावत एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, चम्पावत को उपलब्ध कराएं, ताकि प्रकरण में अग्रिम नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)शासन ने किए इस विभाग में बंपर तबादले ।।

यह बैठक वन अधिकार अधिनियम के प्रभावी, पारदर्शी एवं न्यायसंगत क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। अधिक जानकारी हेतु जिला समाज कल्याण कार्यालय, चम्पावत से संपर्क किया जा सकता है।

इस दौरान एसडीओ फॉरेट श्री सुनील कुमार, डीपीआरओ श्री महेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री किशन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ad Ad
To Top