उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) अब भू कानून को लेकर यहां होंगी बैठक ।।

Uttarakhand city news.com अब भू कानून को लेकर बड़ी बैठक रामनगर में होगी उप जिलाधिकारी रामनगर राहुल शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिसंबर 2024 के अपराह्न 4:00 बजे नगर पालिका परिषद रामनगर के सभागार में भू कानून में आवश्यक संशोधन किए जाने हेतु समस्त हितधारकों, पक्षकारों, बुद्धिजीवों एवं गणमान्य लोगों के महत्वपूर्ण सुझावों के लिए आवश्यक बैठक होगी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(उत्तराखंड) इस दिन होगा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय वर्षा बर्फबारी के बीच गिरेगा तापमान,सभी जनपदों में होगी दो दिन झमाझम बरसात।।

उप जिलाधिकारी राहुल शाह ने अवगत कराया है कि भूमि विधियों में यथा आवश्यक संशोधन किये जाने के सम्बन्ध में समस्त हितधारकों / हितबद्ध पक्षकारों, काश्तकारों एवं बुद्धिजीवियों से महत्वपूर्ण सुझावों को लिपिबद्ध करते हुये सूचना / प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने है। जिसके क्रम में दिनाक 07.12.2024 को सांय 4:00 बजे नगर पालिका परिषद रामनगर के सभागार में अत्यन्त आवश्यक बैठक की जाएगी। जिसमें माननीय विधायक रामनगर विधानसभा क्षेत्र, माननीय पूर्व विधायक रामनगर, पूर्व ब्लाक प्रमुख क्षेत्र रामनगर, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रामनगर, अध्यक्ष बार एसोसियेशन रामनगर, अध्यक्ष पत्रकार एसोसियेशन तहसील रामनगर, अध्यक्ष होटल एसोशियन रामनगर, अध्यक्ष व्यापार संघ रामनगर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, रामनगर, खण्ड विकास अधिकारी रामनगर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रामनगर तथा अन्य समस्त जनप्रतिनिधि / बुद्धिजीवीगणों व हितधारकों की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

Ad
To Top