उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) अब डीएम ने इन वाहनो को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना ।।

Uttarakhand city news Bageshwar कूड़ा संग्रहण वाहनों को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

नगर पालिका को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए दो कूड़ा संग्रहण वाहनों को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि नगर पालिका को कूड़ा वाहन मिलने से अब कूड़ा निस्तारण के कार्यों में और गति मिल सकेगी। नगर को साफ स्वच्छ बनाए रखने में नगरवासियों से अपील करते हुए डीएम ने कहा कि पालिका द्वारा संचालित कूड़ा संग्रहण वाहन में अपने घरों का एकत्र कूड़े को डाला जाए। तथा कूड़े को कतई भी इधर उधर न फेंका जाए। नगर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए पालिका का सहयोग करने की अपील की गई।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, एसडीएम सदर मोनिका, ईओ हयात सिंह परिहार आदि मौजूद थे
To Top