Uttarakhand city news
हरिद्वार
हरेला पर्व के अवसर पर जनपद में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उप वन संरक्षक हरिद्वार वन प्रभाग को नोडल अधिकारी किया नियुक्त।
उप वन संरक्षक हरिद्वार वन प्रभाग वैभव कुमार ने अवगत कराया है कि हरेला पर्व के अवसर पर जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी द्वारा उन्हें नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने सभी कार्यालय अध्यक्षों, जिला स्तरीय अधिकारियों, गैर सरकारी संस्थाओं, स्थानीय निकायों,संस्थाओं, विद्यालयों,जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा रोपित किए जाने वाले पौधे के संबंध में सूची उपलब्ध कराने की उपेक्षा की गई है, ताकि उन्हें निशुल्क पौध उपलब्ध कराई जा सके।
उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि हरेला पर्व के अवसर पर रोपित किए जाने वाले पौधों के संबंध में सूची तत्काल उप वन सरंक्षण कार्यालय हरिद्वार वन प्रभाग को उपलब्ध कराने के कष्ट करे, ताकि उन्हें पौध समय से उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि सूची प्राप्त न होने की दशा में हरेला पर्व के अवसर पर पौधे को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं हो पाएगा।




