उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)अब इस जनपद में देवदार एवं बांज के वृक्ष होंगे संरक्षित, डीएम के निर्देश।।

Uttarakhand city news

जनपद के सभी देवदार एवं बांज के वृक्षों के संरक्षण के दिए कड़े निर्देश

जनता को फाइलों में न उलझाएं, 2 दिवस में प्रकरणों का निस्तारण करें- जिलाधिकारी

लोहाघाट क्षेत्र के भेड़खान में देवदार के पेड़ों को गर्डल किए जाने के गंभीर प्रकरण पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।

Champawat news

इस संबंध में जिला सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने जनपद में स्थित सभी देवदार एवं बांज के वृक्षों के संरक्षण हेतु सख्त निर्देश जारी किए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्रहण की भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की आजीवन सदस्यता

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “हर देवदार और बांज के पेड़ को बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। पेड़ों का संरक्षण केवल वन विभाग का दायित्व नहीं, बल्कि सभी विभागों एवं समाज का कर्तव्य है।”

उन्होंने निर्देश दिए कि वृक्ष संरक्षण के लिए विभिन्न विभागों को क्षेत्रवार (Area-wise) जिम्मेदारियां सौंपी जाएं, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश न रहे।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पेड़ों को क्षति पहुंचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)DM का बड़ा प्रयास,मिलेगा इस अस्पताल को ब्लड बैंक

इसके साथ ही उन्होंने जनपद के सभी संबंधित पटवारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण चिन्हित कर तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पटवारियों, ग्राम विकास अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया कि जनता को अनावश्यक रूप से फाइलों में न उलझाया जाए तथा सभी प्रकरणों का अधिकतम दो दिवस के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) पुलिस विभाग में नव वर्ष का तौहफा, हुए बंपर प्रमोशन।।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जनसेवा, दोनों ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं और इन मामलों में संवेदनशीलता, तत्परता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य किया जाना अनिवार्य है।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी एस खाती, अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णनाथ गोस्वामी,उपजिलाधिकारी श्री अनुराग आर्या, आकाश जोशी, नीतू डांगर सहित विभिन्न क्षेत्रों के पटवारी व विभिन्न विभागों के फील्ड अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Ad Ad
To Top