उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) अब एक टस्कर हाथी ने की आटे की दुकान में चोरी।।

uttarakhand city news Haldwani उत्तराखंड में कहीं वन्य जीवों का आतंक तो कहीं मानव वन जीवन संघर्ष इन सब के बीच जंगल से भटक कर खेती किसानी कर रहे लोगों कि फैसले रौंदने के बाद अब एक टस्कर हाथी ने आटे की दुकान पर धाबा बोला और वहां रखे चावल को खाकर उसने अपनी भूख शांत कि मामला हल्द्वानी से सटे हल्दूचौड़ गौला गेट का है जहां केवलानंद खोलिया की आटा चक्की में बीती रात चक्की का शटर तोड़कर चक्की में हाथी घुस गया और अंदर से एक कट्टा चावल निकाल कर खाने लगा जब दुकान का शटर तोड़ने की आवाज आई तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी चक्की स्वामी को दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़े अधिकारी.DM के निर्देश।।

आसपास के लोगों ने हो हल्ला मचाया हाथी टस से मस नहीं हुआ। पटाखे छोड़े गए बड़ी मुश्किल से हाथी को भगाया गया। यह गलीमत रही की दुकान में उसे समय कोई नहीं था नहीं तो जान माल का खतरा हो सकता था। आये दिन खेतों में जंगली सूअर नीलगाय हाथियों के आतंक से क्षेत्र की किसानों की फसल का नुकसान तो कर ही रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)अब सीएससी सेंटर पर पुलिस की नकेल कई सीएससी सेंटर सीज।

अब दुकानों को भी नुकसान पहुंचाने
लगने लगे कभी भी जानमाल का नुकसान हो सकता है। वन विभाग द्वारा सोलर फेंसिंग तो की गई पर वह भी कारगर साबित नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) अगले 3 घंटे लालकुआं सहित इन शहरों में भारी बरसात की चेतावनी ।

ग्रामीणों ने वन विभाग से इन जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Ad
To Top