अल्मोड़ा

बड़ी खबर(उत्तराखंड) नितेश डांगर बनी यहां की उप जिलाधिकारी ।।

Uttrakhand City news.com जनपद उधामसिंह नगर से स्थानांतरित होकर आई डिप्टी कलैक्टर/उप जिलाधिकारी श्रीमती नितेश डांगर द्वारा जनपद में उपजिलाधिकारी के पद पर अपनी योगदान आख्या जिलाधिकारी नवनीत पांडे को प्रस्तुत कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)15 की रात्रि पूरी रात नही सोया प्रशासनिक अमला, 8 किलोमीटर पैदल चल पहुंचे ग्राउंड जीरो पर डीएम और एसएसपी ।।


यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने श्रीमती नितेश डांगर को जनपद के पाटी में डिप्टी कलेक्टर/उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट पाटी के पद पर तैनात किया है। Champawat news

Ad
To Top