उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) नैनीताल डीएम वंदना की मुहिम लाई रंग.CS के निर्देश.अब नैनीताल मॉडल का अनुसरण करेंगे बाकी जिले ।।

Uttarakhand city news Dehradun Haldwani‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’::: अब नैनीताल(हल्द्वानी) मॉडल का अनुसरण करेंगे बाकी जिले

-मुख्य सचिव ने सभी डीएम को नैनीताल मॉडल पर संवेदीकरण कार्यशाला एवं असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत नैनीताल(हल्द्वानी) के मॉडल का अब प्रदेश की सभी जनपदों में अनुसरण किया जाएगा। मुख्य सचिव ने इस संबंध में समस्त जिलाधिकारियों को नैनीताल मॉडल पर अपने-अपने जिलों में संवेदीकरण कार्यशाला एवं असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची।

मुख्य सचिव की ओर से समस्त जिलाधिकारी को जारी पत्र में कहा गया है कि नैनीताल के हल्द्वानी शहर में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिकाओं के साथ “संवेदीकरण कार्यशाला” एवं असुरक्षित स्थानों को चिन्हित करने के प्रयोग / मॉडल के सकारात्मक परिणाम आए हैं।
उन्होंने निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में बालिकाओं के साथ “संवेदीकरण कार्यशाला” एवं असुरक्षित स्थानों के चिन्हिकरण के संबंध में उक्त नैनीताल मॉडल (Model) के आधार पर अपने-अपने जनपदों में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Ad
To Top