Uttrakhand City news.com Dehradun दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई को दून पुलिस ने गिरफ्त करने में सफलता पाई है पकड़े गए मुन्ना भाई की पहचान संदीप कुमार पुत्र विजेंद्र, निवासी 428 गांव पटिया देवा, सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई है वह सीबीएसई द्वारा आयोजित जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर की परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था।
क्लेमेटाउन स्थित APS (आर्मी पब्लिक स्कूल) परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान BIOMETRIC उपस्थित से मिलान न होने पर पकड में आया अभियुक्त।
सीबीएसई द्वारा जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर की परीक्षा का आयोजन किया गया था, उक्त परीक्षा हेतु क्लेमेंटाउन क्षेत्र में बनाये गये परीक्षा केन्द्र APS (आर्मी पब्लिक स्कूल) में द्वितीय पाली में आयोजित की जा रही परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी रिंकू पुत्र विनोद के स्थान पर एक अन्य व्यक्ति संदीप कुमार पुत्र विजेंद्र निवासी 428 गांव पटिया देवा सोनीपत हरियाणा परीक्षा देते हुए पकड़ा गया, जो BIOMETRIC उपस्थित से मिलान न होने पर पकड में आया, जिसके विरुद्ध आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंटाउन में मुकदमा अपराध संख्या-99/2024 धारा 318(4),319(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।